Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 18 दिसम्बर को केवल अस्थि विकंलाग/दिव्यांगजन हेतु एक विशिष्ट रोजगार मेले का...

18 दिसम्बर को केवल अस्थि विकंलाग/दिव्यांगजन हेतु एक विशिष्ट रोजगार मेले का आयोजन

203


लखनऊ। सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ अरूण कुमार भारती ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग लखनऊ परिसर में दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को केवल अस्थि विकंलाग/दिव्यांगजन हेतु एक विशिष्ट रोजगार मेला प्रातः 10ः30 बजे आयोजित किया जाना है। मेले में प्रतिभाग करने हेतु शैक्षिक अर्हता न्यूनतम हाईस्कल एवं आयुसीमा 18 से 35 वर्ष है तथा विकलांगता प्रमाण-पत्र व शैक्षिक योग्यता के अभिलेख साथ लाना अनिवार्य है। इसमें मूक बधिर एवं नेत्रहीन अभयर्थी पात्र नहीं होगें। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नही देना है।