Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home अपराध पिता रहम की भीख मांगता रहा…

पिता रहम की भीख मांगता रहा…

242

पिता रहम की भीख मांगता रहा…’साहब बच्चे को लग जाएगी’, दरोगा लगातार लाठी से पीटता रहा.

कानपुर में पुलिस मासूम बच्चे को लिए व्यक्ति को पीट रही है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश पुलिस बेलगाम हो गयी है. कानपुर के अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे युवक को अपशब्द बोलते हुए पुलिस ने लाठियों से पीटा.

एक ओर योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में नंबर एक शासन व्यवस्था की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर कानपूर में यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा देखने को मिला.

मामला अकबरपुर थाना के जिला अस्पताल का है जहां कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे जिनको पुलिस ने लाठियों से पीटा. वहीं दूसर व्यक्ति जो एक मासूम बच्चे को लिया था, मासूम बच्चे की परवाह किये बिना पुलिस लाठियां भांजती रही. जबकि वह बार-बार कह रहा था कि साहब छोटा बच्चा है इसको लग जायेगी.

वायरल वीडियो में यह साफ़ दिख रहा है कि यूपी पुलिस के सिपाही मासूम बच्चे को जबरजस्ती खींच रहे हैं जिससे बच्चा रो रहा है. पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार से वहां उपस्थित लोग यूपी पुलिस पर अत्याचार का आरोप लगाते दिख रहे हैं. जो वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है.

जिस व्यक्ति को पुलिस पीटते हुए गाड़ी में बैठाती है उसको पुलिस बार-बार धमकाती नज़र आ रही है. लाठी मारते हुए पुलिसकर्मी का नाम बी.के. मिश्रा बताया जा रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी युवक को गाड़ी में बैठाकर धमकाते हुए कह रहा है कि मैं तुमको हीरो बनाऊंगा, हीरो.

वायरल वीडियो के संबंध में घनश्याम चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने जवाब देते हुए वीडियो में कहा है कि आज जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रजनीश शुक्ला द्वारा 100-150 लोगों के द्वारा अराजकता फैलाते हुए अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया गया था.

अस्पतालकर्मी कर्मियों ने मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया था. साथ ही पुलिस के समझाने पर वो पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता से पेश आये. इस स्थिति में पुलिसकर्मियों द्वारा न्यूनतम बल प्रयोगकर मामला शांत कराया गया।।