जमीन पर कब्जेदारी को लेकर हुये खूनी संघर्ष में बुजुर्ग की हत्त्या चार घायल तारुन के गुरौली गांव में हुई घटना।
राम जनम यादव
अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र के गुरौली गांव पंचायत में शुक्रवार की प्रातः दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद में हुये खूनी संघर्ष में एक बुजुर्ग की मारपीट कर हत्या कर दी गयी तथा कई अन्य लोग मारपीट में बुरी तरह घायल हुये है ।जिनका तारुन सीएचसी में इलाज चल रहा है। घायल उर्मिला नंदलाल शिवराम रोशन मृतक परिवार के सदस्य बताये गये हैं।बताया गया कि करीब 10 साल पहले मृतक परिवार ने दूसरे गुट राम सुख यादव के परिवार की महिला की मारपीट कर हत्त्या कर दी।चिकित्सक महिपाल सिंह ने बताया की सीएचसी में भर्ती उपरोक्त लोगो का इलाज चल रहा है।जबकि मृतक रघुनाथ की लाश उसके गांव में बाग में पड़ी होने की बात ग्रामीणों ने बतायी हैं।दरोगा हरे कृष्ण घटना के बारे में बताने से कन्नी काटते रहे। जबकि थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने छुट्टी का हवाला देकर अपने घर होने की बात बताई। ।दो दिन पहले रघुनाथ को दूसरे गुट ने मारा पीटा था जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने इलाक़ाई पुलिस से की थी।पुलिस दूसरे गुट की तलाश कर रही थी लेकिन वह पक्ष भागता फिर रहा था।