प्रतापगढ़ में 30 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन

131

प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ परिसर में दिनांक 30 नवम्बर 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो आनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। आनलाइन आवेदन के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थी सेवायोजन वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के पश्चात् उन्हें पुनः रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व से वेबपोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपने लॉगिन आईडी द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर सकते है।