Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home खेल अंडर -14 स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में पहुंचे मंत्री बृजेश पाठक

अंडर -14 स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में पहुंचे मंत्री बृजेश पाठक

278

आज पदम् श्री के०डी० सिंह बाबू जयंती सब – जूनियर (अंडर – 14) स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में आयरन मैन ऑफ एशिया विजय सिंह चौहान जी एवं पूर्व भारतीय वालीबाल कप्तान रणवीर सिंह जी के साथ सम्मिलित हुआ एवं टूर्नामेंट में आए सभी प्रतिभावान खिलाडियों का उत्सहवर्धन करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर ओलंपियन सैय्यद अली जी, ओलंपियन सुजीत कुमार जी, पूर्व कप्तान यू०पी० मुकुल शाह जी, कु० धीरेंद्र सिंह जी पुत्र पदम् के०डी० सिंह ‘बाबू’ जी, विश्व विजय सिंह जी पुत्र पदम् के०डी० सिंह ‘ बाबू’, संपादक टीआईओ प्रवीण कुमार जी, अनुराग मिश्र जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।