बलरामपुर में 134 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण:

178

2 निरीक्षक
16 उप निरीक्षक
33 मुख्य आरक्षी
79 आरक्षी
और 4 आरक्षी चालक
सम्मिलित हैं।

● एसपी बलरामपुर देव रंजन के अनुसार इनमें से 63 पुलिसकर्मियों की एक ही थाने या एक ही क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कार्य करते हुए 1 अगस्त, 2020 को 3 वर्ष से अधिक समय हो गया था।

● अतः DGP कार्यालय के निर्देशों के अनुरूप उनको स्थानांतरित कर दिया गया।

●अधिकांश पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए तैनाती स्वप्रमाणपत्र के माध्यम से आवेदन किया था।

●कुछ पुलिसकर्मियों को उनकी कार्यप्रणाली के कारण स्थानांतरित किया गया।

●लगभग सभी पुलिसकर्मियों से तैनाती स्वप्रमाणपत्र भरवाकर उनके द्वारा दी गयी वरीयताओं और इच्छित स्थान पर रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए ये स्थानांतरण किये गए हैं।