Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home समाज रीट परीक्षा की तिथि में मुख्यमंत्री कब करेंगे बदलाव….?

रीट परीक्षा की तिथि में मुख्यमंत्री कब करेंगे बदलाव….?

182

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 25 अप्रैल को महावीर जयंती पर परीक्षा नहीं करवाने पर सहमत, प्रस्ताव भी दे दिया है। ई.डब्ल्यू.एस. के अभ्यर्थियों को उम्र में भी मिलेगी छूट।रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव की घोषणा, आखिर मुख्यमंत्री कब करेंगे?

एस0पी0मित्तल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अब 25 अप्रेल को नहीं होगी। इस पर आम सहमति बन गई है। तीन दिन पहले शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी.पी.जारोली ने जयपुर में सीएमओ के अनेक अधिकारियों से मुलाकात की थी। जानकार सूत्रों के अनुसार जारोली ने भी 25 अप्रैल को रीट की परीक्षा नहीं करवाने को प्रस्ताव दे दिया है।

राजस्थान के जैन समाज की लगातार मांग है कि रीट परीक्षा का आयोजन महावीर जयंती के दिन 25 अप्रैल को नहीं किया जाये। जैन समाज की इस मांग को लेकर कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का ध्यान आकर्षित किया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही राज्य सरकार ने शिक्षा बोर्ड ने रिपोर्ट तलब की है।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी.पी. जारोली स्वयं भी ओसवाल जैन हैं। जारोली पर भी लगातार दबाव बन रहा है कि रीट की परीक्षा तिथि बदली जाए। सोशल मीडिया में जारोली को लेकर प्रतिकूल टिपप्पणियां भी हो रही हैं। तिथि बदलाव को लेकर आम सहमति तो बन गई है लेकिन इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की जानी है। माना जा रहा है कि तिथि बदलने की घोषणा का विधानसभा के उप चुनाव पर असर पड़ेगा, सुजानगढ़ और राजसमंद में बड़ी संख्या में जैन मतदाता है।

यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री की घोषणा इंतजार किया जा रहा है यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि परीक्षा तिथि में बदलाव के साथ-साथ ई.डब्ल्यू वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र में भी छूट मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीट परीक्षा के लिए 16 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है। रीट की परीक्षा दो स्तर पर होगी। ऐसे अनेक अभ्यर्थी हैं जिन्होंने लेवल-प्रथम, द्वितीय दोनों के लिए आवेदन किया है। इस स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि दोनों लेवल की परीक्षाओं में 12-12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे।