Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राष्ट्रीय एक मार्च से अजमेर में लगेगा कोरोना का टीका

एक मार्च से अजमेर में लगेगा कोरोना का टीका

177

कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक लगेंगे टीके-डॉ. केके सोनी।एक मार्च से अजमेर जिले में कोरोना का टीका लगाना शुरू। अजमेर के मित्तल अस्पताल सहित 39 स्थानों की सूची जारी। मीडिया कर्मी भी नाम नोट करवाए।

अजमेर – कोरोना वायरस से बचाने के लिए दूसरे चरण में अजमेर जिले में भी एक मार्च से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों के साथ साथ अजमेर जिले की पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल और पंचशील स्थित क्षेत्रपाल अस्पताल में भी कोरोना के टीके लगेंगे। प्राइटवेट अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए एक डोज के 250 रुपए देने होंगे, जबकि सरकारी अस्पतालों में टीके नि:शुल्क लगाए जाएंगे।

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में चार स्थानों पर टीकद्म लगाने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार अजमेर शहर के बाहरी इलाकों में चन्दबरदाई नगर, पुलिस लाइन, कोटड़ा, गड्डी मालियान और वैशाली नगर की डिस्पेंसरियों में टीके लगाए जाएंगे। इसके साथ ही आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में दो स्थानों पर टीक लगेंगे। डॉ. सोनी ने बताया कि केकड़ी ब्यावर, किशनगढ़ और नसीराबाद के जिला स्तरीय अस्पतालों में दो दो स्थानों पर टीके लगाने की व्यवस्था की गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अरांई, सांवर, कादेड़ा, भिनाय, बादनवाड़ा, मसूदा, बिजयनगर, पीसांगन, पुष्कर, जवाजा, रूपनगढ़, हरमाड़ा, श्रीनगर, टाटोटी, रामगढ़ तथा बोराड़ा के स्वास्थ केन्द्रों पर टीक लगेंगे। इसके साथ ही अजमेर के ब्यावर रोड स्थित रेलवे अस्पताल में भी टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। डॉ. सोनी ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को ही टीके लगाए जाएंगे, लेकिन 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले जिन व्यक्तियों को बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन आदि की बीमारियां हैं उन्हें भी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क टीक लगाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से पहले प्रत्येक व्यक्ति को कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। टीका केन्द्र पर पहचान पत्र भी दिखाना होगा।

जो व्यक्ति किन्हीं कारणों ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाने में असमर्थ है उनका रजस्ट्रिेशन अस्पतालों में भी करवाने की व्यवस्था की जा रही है। डॉ. सोनी ने कहा कि दूसरे चरण के पात्र व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। सरकार की ओर से सभी पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क टीके लगवाएं जाएंगे। ये टीके प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक लगेंगे। इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की तैनात कर दी गई है। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीके लगेंगे वहां वैक्सीन भिजवा दी गई है। किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भी व्यवस्था की है।

मीडिया कर्मी नाम नोट करवाए:-
अजमेर के जनसंपर्क अधिकारी भानू गुर्जर ने कहा है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले मीडिया
कर्मी अपना नाम वाट्सएप नम्बर 9461698959 (संतोष प्रजापति) तथा 8947044186 (कुनाल राजोरिया) पर भेज दें। गुर्जर ने कहा है कि मीडिया कर्मियों के नाम 28 फरवरी को सायं 6 बजे तक मिल जाने चाहिए ताकि एक मार्च को टीका लगाने की व्यवस्था की जा सके।