Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश डिजाइनर नंबर प्लेट की गाड़ियों से बढ़ी परेशानी

डिजाइनर नंबर प्लेट की गाड़ियों से बढ़ी परेशानी

206
  • सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महराजगंज जनपद की सड़कों पर इन दिनों डिजाइन व अन्य कलाकारी कर बनाए गए नंबर प्लेट लगे वाहन धडल्ले से दौड़ रहे है। खासकर युवाओं के दुपहिया और चारपहिया वाहनों में लगे इस तरह के नंबर प्लेट गाड़ी की शोभा बढ़ा रहे हैं। जो नियम कानून का उल्लंघन कर ही रहे हैं। वहीं आवश्यकता पड़ने पर इन डिजाइनर प्लेटों से नंबर नोट करना मुश्किल हो जाता है।


मोटर वाहन अधिनियम में हर वाहन पर नंबर प्लेट के लिए मानक निर्धारित है। लेकिन वाहन मालिक मनमाने तरीके से वाहन की नंबर प्लेट पर नंबर अंकित करा लेते हैं। डिजाइनर नंबरों से बनी नंबर प्लेट पूरी तरह से नियम विरुद्ध हैं। लेकिन शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में इस तरह की नंबर प्लेट लगे वाहन दौड़ रहे हैं। नंबर प्लेट पर कलात्मक डिजाइन और आंख, नाक, कान या अन्य वस्तुओं के स्टीकर चिपका दिए जाते हैं। कोई एक नंबर को छोटा कर तीन नंबरों को बड़ा कर देता है, तो कोई आखिरी दो नंबरों को बड़ा लिखवा देता है। डिजाइनर नंबर प्लेट के चलते आवश्यकता के समय वाहनों का नंबर नोट करने में दिक्कत होती है। इतना ही नही दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक के वाहन का मौके पर मौजूद लोगों को नंबर नोट करने में परेशानी होती है।