धार्मिक नगरी अयोध्या में होगा फैशन शो

168

अयोध्या, धार्मिक नगरी अयोध्या में होगा फैशन शो। मिस्टर, मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश ऐरा सीजन वन की तरफ से आयोजित किया जाएगा।यह फैशन शो 22 जनवरी से 24 जनवरी तक होगा।होटल ड्रीमलैंड में ग्रांड फिनाले होगा।ग्रैंड फिनाले 24 जनवरी को होगा।वही फैशन शो कार्यक्रम में देशभर के कंटेंस्टेंट लेंगे भाग।आज बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमांशी खुराना पहुंचेंगी अयोध्या। सेलिब्रिटी जज ज्यूरी पैनल में एमटीवी के सागर आनंद, इंटरनेशनल ब्यूटी प्रजेंट हेड गुड्डू रूपानी व मिस यूनाइटेड नेशन 2018 साइना संसारा भी रहेंगी मौजूद। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर तन्य सहगल तारिक खान व स्नेहा गुप्ता व स्नेहा मिश्रा कार्यक्रम के कोऑर्गेनाइजर रहेंगे।इस कार्यक्रम को डायरेक्ट मिस्टर शाह आलम और मिस्टर अभिषेक गुप्ता करेंगे।ऑर्गेनाइजर का दावा इससे पहले अयोध्या में नहीं हुआ ऐसा फैशन शो।