
अयोध्या। सहायक निदेशक सेवायोजन, अयोध्या मण्डल अयोध्या श्री देवव्रत कुमार ने बताया कि गुरूनानक एजुकेशन सोसाइटी अयोध्या एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 05 फरवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से गुरुनानक अकादमी गर्ल्स इण्टर कालेज परिसर, उसरू रायबरेली रोड अयोध्या में केवल बेटियों/महिलाओं के लिये एक दिवसीय पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनिया प्रतिभाग करेंगी। बेरोजगार बेटियों/महिलाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक एवं आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा आदि है प्रतिभाग कर सकते है, ऐसे अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार मेला आई0डी0-8220) एवं ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति, पहचान पत्र एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को गुरूनानक अकादमी गर्ल्स इण्टर कालेज परिसर उसरू रायबरेली रोड अयोध्या में उपस्थित हों। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। बेरोजगार बेटियों/महिलाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर





















