सरकार विद्यालयों को बंद कर शिक्षा से वंचित रखना चाहती है-अजय राय

55
सरकार विद्यालयों को बंद कर शिक्षा से वंचित रखना चाहती है-अजय राय
सरकार विद्यालयों को बंद कर शिक्षा से वंचित रखना चाहती है-अजय राय

सरकार बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है, विद्यालय बंद करने के फैसले से आक्रोश बढ़ा; योगी सरकार ने निर्णय नहीं बदला तो आंदोलन होगा तेज। सरकार विद्यालयों को बंद कर शिक्षा से वंचित रखना चाहती है- अजय राय

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों को बंद करने या विलय करने के निर्णय के खिलाफ राज्यभर में असंतोष की लहर फैल रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह ‘‘बबूलू’’, शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ‘‘त्यागी‘‘ एवं डॉक्टर शहजाद आलम के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 5000 (प्राइमरी एवं जूनियर) विद्यालयों को मर्ज किए जाने के निर्णय के विरोध में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट लखनऊ पर कांग्रेसजनों ने जोरदार प्रदर्शन कर जिला अधिकारी लखनऊ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञान चंद्र गुप्ता को सौंपा गया है।

प्रदर्शन में शामिल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार जन विरोधी कार्य कर रही है उससे प्रदेश का आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है। शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर सरकार छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल रही है। यह सरकार विद्यालयों को बंद कर बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। जिन विद्यालयों में गरीबों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं उन्हें यह सरकार बंद कर ही है और वहीं दूसरी तरफ शराब की दुकानें खुलवा कर पूंजीपतियों की जेब को भरने का काम रही है। इससे स्पष्ट हो चुका है कि योगी सरकार की मंशा देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है।

“सरकार अपने खर्चों में कटौती के लिए बच्चों की शिक्षा के साथ समझौता कर रही है। सरकारी स्कूलों को बंद कर निजीकरण को बढ़ावा देना सीधे तौर पर संविधान के अनुच्छेद 21A का उल्लंघन है, जो 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देता है।” शिक्षकों का कहना है कि सरकारी विद्यालय न केवल शिक्षा का माध्यम हैं, बल्कि गांव-गांव में सामाजिक समरसता, लड़कियों की शिक्षा, और बाल विकास के केंद्र भी हैं। इनका बंद होना लाखों बच्चों को शिक्षा से दूर कर देगा।

श्री राय ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में आज पूरे प्रदेश भर के जिलों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया है और अगर प्रदेश की इस तानाशाह सरकार ने अपना निर्णय नहीं बदला तो कांग्रेस का यह आंदोलन भविष्य में एक वृहद रूप लेगा। प्रदर्शन में शामिल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान कोषाध्यक्ष शिव पांडे एवं निवर्तमान संगठन महासचिव अनिल यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सरकार की तानाशाही से डरने वाला नहीं है, जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए एक-एक कार्यकर्ता संकल्पबद्ध है।

शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ‘‘त्यागी’’ एवं डॉक्टर शहजाद आलम और जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह ’’बबलू’’ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार से जनता का विश्वास पूरी तरह उठ चुका है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जनहित के मुद्दे उठाकर जनता के हित के लिए सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को सबक सिखाने जा रही है। सरकार विद्यालयों को बंद कर शिक्षा से वंचित रखना चाहती है- अजय राय