
दो माह भी नहीं चल पाई नाइन नेशनल हाईवे की सड़क, सरकार के दावों की पोल खुली: मोनू सागर
अजय सिंह
गजरौला। भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ठेकेदार ठेके वाली कम्पनियां एवं सरकारी करिंदो की मिली भगत का नतीजा दो माह भी नहीं चल पाई 9 राष्ट्रीय राज मार्ग की सड़क। क्या ऐसे होगा देश और प्रदेश का विकास।सरकारी कार्य हो रहे महीने भर में खराब गजरौला नेशनल हाईवे के पास काकाठेर नायरा पेट्रोल पंप के पास सड़क नहीं झेल पाई दो बारिश, सड़क टूटकर जमीन में धंसी, राहगीरों की जान की जान को खतरा बनी ।
भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार निर्माण कर रही कम्पनी और ठेकदार के कार्य की जांच कराकर उचित कार्यवाही करे ताकि फिर इसकी पुनरावृति ना हो । क्योंकि ये आवागमन का मामला आम और खास सब लोगों से जुड़ा है क्योंकि देश के विकास में सड़कों का बड़ा महत्व है । दो माह भी नहीं चल पाई नाइन नेशनल हाईवे की सड़क