माधुरी पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

203
माधुरी पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
माधुरी पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन।

प्रतापगढ़। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल के द्वारा किया गया। आज का पहला मैच आनंद वन इंटर कॉलेज और स्टेडियम ट्रेनीज के बीच खेला गया जिसमें आनंदवन इंटर कॉलेज ने 112 रन का स्कोर 30 ओवरों में खड़ा किया जिसमें रोशन विश्वकर्मा ने 30, उत्कर्ष पाल ने 12 रन, ऋषि श्रीवास्तव ने 15 रन का योगदान दिया जवाब देने उतरी स्टेडियम ट्रेनीज की टीम ने मात्र 25 ओवरों में 80 रन बना सके और पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। आनंदवन की ओर से रोशन विश्वकर्मा ने दो विकेट, उत्कर्ष पाल ने दो विकेट लिए। आज के मुख्य निर्णायक सज्जन लाल और मीत श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, उप क्रीड़ा अधिकारी रनजीत यादव, जिला क्रिकेट आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला, एथलीट प्रशिक्षक सोमनाथ यादव, हैंडबॉल प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल तथा अन्य कोच उपस्थित रहे। माधुरी पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन