उत्तर प्रदेश में 9 जेल अधीक्षकों का तबादला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। तो दूसरी ओर इन चुनावों को सकुशल संपन्न कराने और कानून वयवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के साथ -साथ चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पुलिस महकमे में अफसरों के तबादले किए। आपको बता दें कि अब इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश की विभिन्न जेंलों के अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है।
राजीव शुक्ला जेल अधीक्षक बरेली बने ।
भीमसेन मुकुंद फतेहगढ़ के जेल अधीक्षक ।
विजय विक्रम सिंह बांदा जेल अधीक्षक बने ।
रामधनी इटावा जेल के अधीक्षक बने ।
अमित चौधरी एटा जेल अधीक्षक बने ।
कोमल मंगलानी मैनपुरी जेल की अधीक्षक ।
अभिषेक चौधरी सिद्धार्थनगर जेल अधीक्षक ।
अरुण कुमार सिंह सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ बने ।
लाल रत्नाकर को मऊ जेल का भी चार्ज मिला ।