
महराजगंज, जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 31 कोरोना मरीज और उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसमें 15 सदर दो मिठौरा दो फरेंदा तीन घुघुली एक गोरखपुर एक पनियरा दो परतावल तथा पांच लक्ष्मीपुर के निवासी हैं वही 69 कोरोना मरीज और पाए भी गये हैं, जिसमें से मिठौरा के दो बरगदवा के तीन नौतनवा के तीन निचलौल के दो बृजमनगंज के 2 से सिसवा के 8 पनियरा का एक श्यामदेउरवा का 6 फरेंदा के 19 तथा सदर से 23 निवासी हैंइस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 618, कोरोना सक्रिय मामले 238 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 374 हो गई है।