
175 कैंट विधानसभा गीतापल्ली वार्ड में सपा का चला SIR जागरूकता अभियान।
लखनऊ 175 कैंट विधानसभा के गीतापल्ली वार्ड में SIR को लेकर बड़ा जागरूकता अभियान…! प्रभारी कैंट विधानसभा प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में टीम घर–घर पहुँची।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रितेश साहू, पूजा शुक्ला भसीन, अमन धानुक, बॉबी धानुक, हिमांशु तिवारी, विभव यादव और नावेद—
सभी साथियों ने मिलकर लोगों को एक ही बात समझाई—
“नाम कटेगा नहीं… बस फॉर्म समय से जमा करें!”
SIR फॉर्म कैसे भरना है? कब जमा करना है?—
टीम ने हर दरवाजे पर जाकर लोगों को जागरूक किया… और भरोसा दिलाया कि किसी का भी नाम लिस्ट से नहीं हटेगा।
टीम ने घर-घर जाकर लोगों को SIR फॉर्म भरकर समय से जमा करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि—
👉 “भविष्य में किसी का भी नाम न कटे… इसके लिए हर व्यक्ति का फॉर्म जमा होना जरूरी है।” अभियान के दौरान आमजन ने भी टीम को पूरा समर्थन दिया और SIR प्रक्रिया में सहयोग का भरोसा दिलाया।
गीतापल्ली के लोगों का भी भरपूर सहयोग… SIR प्रक्रिया को लेकर दिखा जबरदस्त उत्साह!
























