Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 100 जोड़ों का होगा विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 100 जोड़ों का होगा विवाह

195

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 23 जून को 100 जोड़ों का होगा विवाह।

प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 23 जून को 100 पंजीकृत जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन विधानसभावार किया जायेगा। उन्होने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास के अन्तर्गत कार्यक्रम स्थल ब्लाक लालगंज में 10 जोड़ों, विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथगंज के अन्तर्गत विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में 22 जोड़ों, विधानसभा क्षेत्र सदर अन्तर्गत विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका में 30 जोड़ों, विधानसभा क्षेत्र पट्टी अन्तर्गत विकास खण्ड पट्टी में 20 जोड़ों, विधानसभा क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम में 18 जोड़ों का विवाह सम्पन्न होगा।