Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राजनीति स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा खोखला

स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा खोखला

353
स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा खोखला
स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा खोखला

उपमुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा खोखला। लचर सेवाओं के चलते नवजात ने तोड़ा दम।

लखनऊ।आम आदमी पार्टी ने रविवार को राजभवन के सामने एक महिला की एम्बुलेंस न मिलने के चलते सड़क पर प्रसव और उसके नवजात शिशु की मौत को गंभीरता से लिया है। इस घटना पर दुख जताते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि उपमुख्मयंत्री स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी का रोज-ब-रोज दावा करते हैं। लेकिन दम तोड़ रहे सरकारी अस्पताल तो छोड़िय्ो, मरीजों के बुलाने पर एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पा रही हैं।आम आदमी के प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि एक गरीब महिला को एम्बुलेंस न मिलने के चलते रिक्श्ो से अस्पताल ले जाया जा रहा था, जिसके चलते उसका हजरतगंज स्थित राजभवन के सामने ही सड़क पर प्रसव हो गया।

भला हो कुछ महिलाओं का जिन्होंने कपड़े से ढक कर उसका प्रसव कराया। यह तस्वीर उप्र की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को दिखाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाये, कम है।महेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार आम जनता के प्रति बेहद संवेदनहीन है। आम आदमी की पहुंच से स्वास्थ्य सेवाएं बेहद दूर हैं। आम आदमी को न तो दवाएं मिल पा रही हैं न ही सुविधाएं। जिसके चलते एक नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया।