Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या सिस्टम को काला मोतियाबिंद

सिस्टम को काला मोतियाबिंद

299

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कूड़ेदान बने लाखों के लागत से लगे वाटर कूलर व नल‌।सिस्टम का काला मोतियाबिंद।

अयोध्या। जनपद की व्यवस्था कुछ इस तरह राम भरोसे हो चुकी है कि नौकरशाहों के मुखिया जिलाधिकारी नितीश कुमार के कार्यालय के सामने विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत अलग अलग वाटर कूलर लगाए गए है। जिनमे कई दिनों से पानी नही आ रहा है, लेकिन सिस्टम कुछ इस तरह मनोरोगी हो चुका है कि उन्हे कुछ पता नहीं है। इसके अलावा एक पुराना हैंड पंप भी खराब पड़ा है उमस भरी गर्मी मे वादकारियो / कर्मचारियों / अधिवक्ताओं को पानी नही मिल रहा है। जबकि नौकरशाह एसी कमरो मे बैठकर तुगलकी झाड़ रहे है और बोतल वाले केमिकल युक्त पानी को पीने के लिए लोगों को मजबूर कर रहे है।