Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ खण्ड स्नातक तथा लखनऊ खण्ड शिक्षक के निर्वाचन कार्यक्रम जारी

लखनऊ खण्ड स्नातक तथा लखनऊ खण्ड शिक्षक के निर्वाचन कार्यक्रम जारी

273


प्रतापगढ़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 विधान परिषद् लखनऊ खण्ड स्नातक सदस्य कान्ति सिंह व लखनऊ खण्ड शिक्षक सदस्य उमेश द्विवेदी का कार्यकाल दिनांक 06 मई 2020 को समाप्त हो जाने के कारण हुई रिक्तियों को भरने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

उन्होने बताया है कि लखनऊ खण्ड स्नातक तथा लखनऊ खण्ड शिक्षक के निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 05 नवम्बर कोए नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 12 नवम्बरए नाम निर्देशन की जांच दिनांक 13 नवम्बरए नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 17 नवम्बरए मतदान दिनांक 01 दिसम्बर तथा मतगणना दिनांक 03 दिसम्बर 2020 को की जायेगी। मतदान का समय पूर्वान्ह 8 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा दिनांक 07 दिसम्बर के पूर्व निर्वाचन सम्पन्न कर लिया जायेगा।