Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश भारत भाग्य विधाता महात्मा गाँधी अवार्ड से विधायक सम्मानित

भारत भाग्य विधाता महात्मा गाँधी अवार्ड से विधायक सम्मानित

275

अजय सिंह

विधायक चौरी चौरा ई सरवन निषाद जी को द ग्रेट ब्रिटेन की राजधानी लंदन की पार्लियामेंट हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सांसद लॉर्ड राणा द्वारा आयोजित भारत भाग्य विधाता महात्मा ग़ांधी अवार्ड शो में सम्मानित किया गया।श्री निषाद जी को Youngest Social Activist of India आवार्ड से इंग्लैंड में नवाजा गया। साथ ही साथ श्री प्रशांत सिंह जी को भी भारत का प्रसिद्ध आर्किटेक्चर, सर्वश्रेष्ठ वास्तुकार व गतिशील उद्यमी बेस्ट आर्किटेक्चर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।श्री निषाद जी ने बताया कि वह बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश के पहले विधायक बने हैं जिनको लंदन के अंदर सम्मानित किया गया है।

श्री निषाद जी ने बताया कि यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, पूज्य महाराज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, एवं माननीय मंत्री मत्स्य विभाग डॉ. संजय कुमार निषाद जी उनके प्रेणास्रोत्र हैं उनके पदचिन्हों पर चलतें हुए वह युवाओं के लिए वह निडर, बेबाकी से मुद्दे उठाते हैं। श्री निषाद जी ने यह अवार्ड को चौरी चौरा की सम्मानित जनता को समर्पित करते हुए कहा कि चौरीचौरा के शहीदों का बलिदान के चलते हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था और आज वहाँ की जनता के आशीर्वाद से उनका बेटा लंदन की पार्लियामेंट में अपने वीर शहीदों के नाम को ऊंचा करने का काम कर रहा हैं।