Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश बस कार सहित तीन वाहन आपस मे भिड़े,चार घायल

बस कार सहित तीन वाहन आपस मे भिड़े,चार घायल

213

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्बरेश यादव

अयोध्या, भेलसर रूदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत गनौली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर में तीन वाहन आपस में भिड़ गए।जिसमें 4 लोग घायल हो गए।

गनौली कट के पास छुट्टा जानवर आपस में लड़ रहे थे लड़ते-लड़ते रोड पर आ गए जानवर को बचाने के चक्कर में कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिसमें पीछे से बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई उसके पीछे से आ रही डीसीएम ने भी बस में टक्कर मार दिया जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।तीनों वाहनों की भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुँचे हाइवे चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव ने वाहनों को रोड से किनारे करा कर यातायात को चालू कराया घायलों को मामूली चोट आई थी और वह दूसरे वाहन से अपने घर के लिए रवाना हो गए।हालांकि इस घटना से कोई हताहत नही हुआ।