Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद के सभी वार्डो में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था ...

नगर पालिका परिषद के सभी वार्डो में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जायें-जिलाधिकारी

368
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद् बेल्हा क्षेत्र के अचलपुर वार्ड में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन के कार्यो का भ्रमणशील रहकर लिया जायजा।
प्रतापगढ़,जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने जनपद में लॉकडाउन के दृष्टिगत दिये गये निर्देशों के अनुपालन हेतु नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्र में अम्बेडकर चौराहा, राजापाल चौराहा, चौक होते हुये जेल रोड के समीप अचलपुर वार्ड की गलियों में पैदल चलकर लॉकडाउन के दौरान की जा रही साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अचलपुर वार्ड में लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा यदि बहुत आवश्यक न होते घर से बाहर न निकलने की अपील की। उन्होने लोगों से कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु सभी को जागरूक होना होगा और शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का भलि भांति अनुपालन करना होगा। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी वार्डो में साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित की जाये, जहां पर जल जमाव हो वहां पर फागिंग कराया जाये तथा उपर्युक्त स्थान पर कूड़ा का निस्तारण कराया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा मुदित सिंह उपस्थित रहे।