Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या हाईवे पर बस-कार की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, कई चोटिल

अयोध्या हाईवे पर बस-कार की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, कई चोटिल

223


गोंडा, अयोध्या हाईवे पर परसापुर पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार को दोपहर को बस व कार में एक्सीडेंट होने से कार सवार पति- पत्नी की मौत हो गई।बस में सवार दर्जनों लोगों को चोटें आई हैं।बस का ड्राइवर व कन्डक्टर भाग निकले।लोग घण्टों तक जाम में जूझते रहे।

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक सेमरा के मैनेजर कन्हैया लाल गौड मूल रूप से मऊ निवासी अपनी पत्नी शकुन्तला देवी के साथ अपने गृह जनपद मऊ से कार से गोण्डा वापस आ रहे थे। जब वे कोतवाली देहात के खोरहसा चौकी के पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे सामने से आ रही फैजाबाद जाने वाली अनुबंधित बस ने सामने से भिड़ गई। बस और कार की टक्कर इतनी जोर दार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।पति-पत्नी कार की सीट से चिपक गये।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी एमपी सिंह, एसआई घीसूराम सरोज,रोहित मौर्या व स्थानीय आदिल तलत, अनिल श्रीवास्तव,लाल मोहम्मद ने दोनों को बेहोशी की हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।वहां इलाज के दौरान दोनों पति पत्नी की मौत हो गईबताया जाता है कि तीन दिन पहले दोनों लोग छुट्टी लेकर अपने गृह जनपद मऊ गये थे।प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक संगठन के अध्यक्ष रह चुके कन्हैया लाल गौड के सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से शहर के बहराइच रोड़ स्थिति सीतारामपुरम कालोनी में शोक व्यक्ति करने वालों की भीड़ लग गयी।सदैव मिलनसार व खुश मिजाज रहने वाले कन्हैया लाल बैंक कर्मियों की परेशानियों को दूर करवाने की कोशिश करते थे।