लड़के को बचाने में बाइक चालक घायल,जिला अस्पताल रेफर

161

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया।घटना स्थल पर पहुंचीं पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।
जनकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर गांव के पास बने कट के पास ग्राम अल्हवाना निवासी मोहम्मद अराफात पुत्र मोहम्मद अहमद अपनी बड़ी दादी अफसरी खातून को बाइक से लेकर भेलसर जा रहे थे वह जौसे ही भेलसर गांव के पास बने कट के पास पहुंचे तभी अचानक कोई लड़का सामने आ गया।जिसे बचाने के लिए ब्रेक लगाया और अचानक बाइक लेकर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए।घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल भेलसर चौकी पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी रतन लाल शर्मा ने तत्काल अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर घायल पड़े अराफात को तत्काल अपनी सरकारी जीप से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया की मोहम्मद अराफात अपनी बड़ी दादी अफसरी खातून को बाइक से किसी काम से लेकर भेलसर जा रहे थे वह जैसे ही भेलसर के पास बने कट के पास पहुंचे और किसी लड़के को बचाने के चक्कर मे ब्रेक लगाया औऱ बाइक से गिर कर घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रूदौली पहुंचाया गया।घायल की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया और उनकी बड़ी दादी अफसरी खातून को मामूली चोटें आई हैं।