बहना समीना ने भैय्या राम चन्द्र को बांधा रक्षा सूत्र

194

बहना समीना ने भैय्या राम चन्द्र को बांधा रक्षा सूत्र,कहा रक्षाबंधन के दिन का रहता है इंतजार।

अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)रक्षाबंधन के अवसर पर राम कुमार यादव इण्टर कालेज सण्डवा की प्राधानाचार्या बहना समीना खातून ने विधायक रूदौली/सभापति भैय्या राम चन्द्र यादव को रक्षा-सूत्र बाँध कर उनसे क्षेत्र वासियों के हितों की रक्षा करने व संकट काल में मदद करते रहने का वचन लिया।इस अवसर पर समीना ने कहा कि श्री यादव को रक्षा सूत्र बांधने पर मुझे गर्व का अहसास होता है।क्योंकि राजनीति करने वालों में सबसे अलग तरह के राजनीतिक सख्शियत हैं।जो बिना भेदभाव के इंसाफ पसंद कार्य करते हैं।

क्षेत्र के लोगों को अपने परिवार का मानकर लोगों के हर सुख दुःख में शरीक होते हैं और जरूरत मन्द लोगों की यथा संभव मदद भी करते हैं।मुझे रक्षाबंधन के दिन का इंतजार रहता है।मेरी हर रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही विधायक भैय्या की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनसे वचन लेने की ख्वाहिश रहती है और भैय्या जी पूरा भी करते हैं।इस मौके पर विकास यादव जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा अयोध्या,इशार अहमद,श्याम जी,जय प्रकाश “लल्लू” आदि लोग मौजूद रहें।