पुलिस ने दुराचार के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

250

— अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने दुराचार के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राना ने बताया कि  बाराबंकी जिले की रहने वाली एक बालिका गुलाम हसन पुरवा स्थित अपनी बहन के यहां रह रही थी। दो दिन पूर्व बालिका जब शौच के लिये शाम को निकली तो घात लगाए बैठे दो युवकों ने बालिका को पकड़ कर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया।बालिका जब युवकों के चंगुल से छूटी तो रोते हुए अपनी बहन के घर पहुंच कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।इस पर घर वालों ने बालिका को लेकर मवई थाना पहुंच कर दो युवकों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में लग गयी।बुधवार को प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि दुराचार के दोनों आरोपी मवई चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने  किसी वाहन के इन्तिजार में खड़े कहीं जाने के फिराक में हैं।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने तत्काल उपनिरीक्षक शैलेश त्रिवेदी,सिपाही संयोग मौर्या तथा रोशन लाल को मौके पर भेजा।पुलिस टीम को देखते ही दोनों भागने का प्रयास करने लगे।पुलिस कर्मियों ने घेर कर आरोपियों को पकड़ लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये आरोपी सलमान गुलाम हसनपुरवा मजरे सेवढ़ारा तथा दूसरा आरोपी सोनू उर्फ ताहिर रुदौली कोतवाली के कलहंस मजरे बरावां का रहने वाला है जो गुलाम हसन पुरवा में अपने रिश्तेदार के यहां आता जाता था।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों को धारा 376 डी,ए/342/506आईपीसी व 5 जी 16 पॉक्सो एक्ट3(2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।