Saturday, January 31, 2026
Advertisement Description of the image
Home समाज अन्य बड़ी खबरें थानों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से पुलिस स्टाफ है भयभीत

थानों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से पुलिस स्टाफ है भयभीत

638

अमन अग्रवाल

थानों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से पुलिस स्टाफ है भयभीत,लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण।108,112,नगर निगम और भी न जाने कितने विभागों में काफी संख्याओं में निकल चुके हैं संक्रमित
कोरोना योद्धा के रूप में लड़ रहे पुलिस का स्टाफ भी नही बच पा रहा है। कोरोना संक्रमण से
पुलिस स्टाफ द्वारा कोरोना से युद्ध तो है जारी,पर कहीं न कहीं सभी के अंदर है कोरोना का भय सभी के अंदर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर है। सवाल लगभग हर दूसरे थाने में अब निकल रहे हैं संक्रमित।
ड्यूटी के दौरान सभी तरह के कार्य निभाये गए हैं पुलिस द्वारा इस कोरोना काल मे सरकार को अपने योद्धाओं की सुरक्षा का भी रखना चाहिए पूरा ध्यान…*नही देनी चाहिए किसी प्रसार की ढील।
प्रशासन को सभी थानों की करानी चाहिए जांच,आला अधिकारियों से लेकर सिपाही तक सभी की होनी चाहिए जांच।