Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

273

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हो रहे हैं। इन दिनों उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना फैल रहा है। बुधवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 5,716 नए केस बढ़े। इसके बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 56,459 हो गई है। 24 घंटे में 75 संक्रमितों की मौत हुई है। राहत की बात है कि इस अवधि में 4,687 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब तक 1,81,364 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में 1,36,240 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 59,13,584 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वहीं, राज्य में अब तक 2,41,439 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सीएम योगी ने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

सर्वाधिक 11 मरीजों की मौत लखनऊ में , कानपुर नगर में 10, गोरखपुर में 05, प्रयागराज में 04, शाहजहांपुर, पीलीभीत, उन्नाव में 03-03, बरेली, झांसी, मेरठ, ललितपुर, फर्रुखाबाद, आजमगढ़, हरदोई, मथुरा देवरिया में 02-02, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, बलिया, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, सिद्धार्थनगर, इटावा, बहराइच, चंदौली, मिर्जापुर, बदायूं, मैनपुरी, मऊ, भदोही, बलरामपुर, गाजीपुर में 01-01 रोगियों की मौत हुई है।