Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home स्वास्थ्य प्रदेश में कोरोना का प्रकोप,एक्टिव केस 64028,नए संक्रमित 6711

प्रदेश में कोरोना का प्रकोप,एक्टिव केस 64028,नए संक्रमित 6711

346

प्रदेश में अब तक 4112 संक्रमितों की मौत हुई है। 1 लाख 44 हज़ार 360 सैम्पल टेस्ट किये गए। प्रदेश में अब तक 69 लाख 17 हज़ार 773 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं। प्रदेश में 33 हज़ार 731 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं । प्रदेश में 1 लाख 36 हज़ार 300 संक्रमितों ने होम आईसोलेशन की सुविधा ली है। 1 लाख 2 हज़ार 569 संक्रमितों के होम आईसोलेशन की अवधि समाप्त हो गई है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1,43,184 लोगों की कोरोना की गई। जांच के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 6711 नए रोगी मिले हैं। इससे पहले बीती छह सितंबर को 6777 मरीज मिले थे। सितंबर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने और तेजी पकड़ी है। बीते आठ दिनों में ही 47,780 नए रोगी सामने आए हैं। अब तक 2 लाख 16 हज़ार 901 लोग ईलाज के बाद ठीक हुए।। बीते 24 घंटे में 66 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 4112 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है।प्रदेश में एक्टिव केस 64028 है। राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2,78,473 पहुंच गया है।

  उत्तर प्रदेश में जो 6711 नए मरीज मिले हैं, उनमें लखनऊ में 869, कानपुर में 473, प्रयागराज में 459, गोरखपुर में 221, वाराणसी में 179, गाजियाबाद में 183, नोएडा में 238, बरेली में 208, मुरादाबाद में 129, अलीगढ़ में 177, मेरठ में 232, सहरानपुर में 118, झांसी में 102, देवरिया में 87, बलिया में 74, बाराबंकी में 88, अयोध्या में 87, शाहजहांपुर में 98, आगरा में 100, महाराजगंज में 83,मथुरा में 49, मुजफ्फरनगर में 96, प्रतापगढ़ में 69 मरीज शामिल हैं।