आजम खान का हमसफर संकट में…..

129

सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान का रामपुर स्तिथि आलीशान हमसफर रिसॉर्ट संकट में, ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी, इनकी पत्नी और बेटे के नाम है रिसोर्ट। “हमसफर रिसॉर्ट” में अवैध कब्जे के आरोप में रामपुर विकास प्राधिकरण ने रिसॉर्ट के लिए ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में इसकी बाउंड्री और मार्गाधिकार को लेकर आरोप लगे हैं।

जेल में बंद सपा सांसद आजम खान की पत्नी और बेटे के नाम रामपुर स्तिथि आलीशान हमसफर रिसॉर्ट अवैध कब्जे को लेकर ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी। रामपुर विकास प्राधिकरण ने रिसॉर्ट के लिए ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में इसकी बाउंड्री और मार्गाधिकार को लेकर आरोप लगे हैं।

उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों के खिलाफ योगी सरकार द्वारा कार्यवाही जारी है। आजम खान और मुख्तार अंसारी पर कार्यवाही के बाद अतीक अहमद की भी भारी मात्रा में संपत्ति कुर्क,आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट को लेकर रामपुर विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण नोटिस जारी किया……।