अयोध्या की खास खबरें

145

अयोध्या- बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत शाहगंज चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी व खाना बनाने वाला रसोईया कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चौकी पर बाहरी लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अयोध्या- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के कर्मचारी समेत नगर के 41 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। नगर के आधा दर्जन मोहल्लों मे रैपिड जाच में 41 कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए है। मरीजों के घर के आस-पास नगर पालिका परिषद रुदौली ने बैरी कटिंग करा कर आवागमन बंद करा दिया है। 

अयोध्या- बारिश में आवासीय छप्पर पर गिरा पेड़।दो लोगो का छप्पर का आवास हुआ ध्वस्त।माँ बेटी हुई घायल।रूदौली तहसील के बघेडी गांव की घटना।घायलों का सीएचसी मवई में चल रहा इलाज़।

अयोध्या- बीकापुर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी निवासी दो महिलाओं को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने की भट्टी बरामद कर किया गिरफ्तार। गांव के समीप की गई छापामारी की कार्रवाई। दोनों महिलाओं का आबकारी एक्ट में हुआ चालान।

अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत।थाना कुमारगंज क्षेत्र के नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मिला शव।पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव। थाना इनायतनगर के ईंट गांव का रहने वाला था युवक। ड्रग एडिक्ट बताया जा रहा है युवक।

अयोध्या- रुदौली क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर दलसराय चौराहे के पास लखनऊ-अयोध्या लेन पर दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत। सुमेरगंज कोतवाली राम सनेही घाट व सरैठा रुदौली निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल। जिला अस्पताल रेफर।

अयोध्या- पूरा बाजार कस्बा स्थित स्थानीय बाजार के मध्य में बनी सड़क को फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया शुरू। अयोध्या से अंबेडकरनगर तक फोरलेन बनना है। कंपनी के कर्मचारियों ने बाजार से जा रही सड़क के दोनों तरफ शुरू की नाप।

अयोध्या- बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत शाहगंज चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी व खाना बनाने वाला रसोईया कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चौकी पर बाहरी लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अयोध्या- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के कर्मचारी समेत नगर के 41 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। नगर के आधा दर्जन मोहल्लों मे रैपिड जाच में 41 कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए है। मरीजों के घर के आस-पास नगर पालिका परिषद रुदौली ने बैरी कटिंग करा कर आवागमन बंद करा दिया है। 

अयोध्या- मवई पुलिस ने ग्राम बालाघाट मजरे कसारी गांव निवासी एक युवक को दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अयोध्या। मवई थाना अंतर्गत बघेडी गाँव मे रविवार की भोर एक हादसा हो गया।हादसे में जहां तीन मकान छतिग्रस्त हो गए।वही मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।जिन्हें सीएचसी रूदौली में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

अयोध्या- रुदौली कोतवाली के ग्राम मिर्जापुर में तीन लोगो के घर से 136 लीटर अवैध देशी शराब तथा लगभग 5 कुन्तल महुआ (लहन) पुलिस ने बरामद किया है।

अयोध्या- पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट। दबंगों ने महिला से किया छेड़छाड़। पुलिस ने एक नामजद सहित तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज किया रिपोर्ट।

अयोध्या – मयाबाजार क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र बाकरगंज में विद्युत कर्मचारियों की घोर लापरवाही से बबुआपुर गाँव में एक बालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

अयोध्या- तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नाहरपुर में एक विवाहिता ने संदिध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना  मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

अयोध्या- रुदौली नगर में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। शौच के लिए गई किशोरी से मोहल्ले के दो युवकों ने बहाने से एक सूनसान स्थान पर बुलाकर  दुष्कर्म किया। रुदौली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।