
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कूड़ेदान बने लाखों के लागत से लगे वाटर कूलर व नल।सिस्टम का काला मोतियाबिंद।
अयोध्या। जनपद की व्यवस्था कुछ इस तरह राम भरोसे हो चुकी है कि नौकरशाहों के मुखिया जिलाधिकारी नितीश कुमार के कार्यालय के सामने विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत अलग अलग वाटर कूलर लगाए गए है। जिनमे कई दिनों से पानी नही आ रहा है, लेकिन सिस्टम कुछ इस तरह मनोरोगी हो चुका है कि उन्हे कुछ पता नहीं है। इसके अलावा एक पुराना हैंड पंप भी खराब पड़ा है उमस भरी गर्मी मे वादकारियो / कर्मचारियों / अधिवक्ताओं को पानी नही मिल रहा है। जबकि नौकरशाह एसी कमरो मे बैठकर तुगलकी झाड़ रहे है और बोतल वाले केमिकल युक्त पानी को पीने के लिए लोगों को मजबूर कर रहे है।