Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home राष्ट्रीय रवीना टंडन के नाम पर फर्जी अकाउंट,केस दर्ज

रवीना टंडन के नाम पर फर्जी अकाउंट,केस दर्ज

388

मुंबई, अभिनेत्री रवीना टंडन ने  ट्विटर अकाउंट  पर उनके नाम पर फर्जी अकाउंट  बनाए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मुंबई साइबर सेल में FIR दर्ज कर ली है। सबसे ज्यादा हैरानी करने वाली बात यह है कि रवीना के नाम पर बने फर्जी अकाउंट से मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और पुलिस के खिलाफ कुछ अनाप-शनाप बातें और अश्लील तस्वीरें पोस्ट की गई हैं।

मुंबई पुलिस के साइबर सेल में एक्ट्रेस ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रवीना टंडन का आरोप है कि उनके नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है. जिससे मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस अकाउंट से परमबीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसके साथ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है.

आरोपी ने मराठी भाषा और मराठी बोलने वालों के खिलाफ भी आपत्तिजनक पोस्ट लिखा है।एक्ट्रेस की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।  हालांकि, रवीना टंडन के नाम पर बना यह ट्विटर अकाउंट अब ब्लॉक कर दिया गया है।  ट्विटर द्वारा यह ट्विटर हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है।  एक्ट्रेस रवीना टंडन के नाम पर बना फर्जी ट्विटर अकाउंट, FIR दर्ज  रवीना ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया है, जिसके जरिए आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को बदनाम किया जा रहा है, उस फर्जी पोस्ट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अभद्र बातें की गई हैं।