Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मायावती ने बागी विधायकों को किया निलंबित

मायावती ने बागी विधायकों को किया निलंबित

212

लखनऊ, मायावती ने 7 बागी विधायकों को किया निलंबित,निलंबित विधायक सपा में शामिल हुए तो सदस्यता समाप्त कराएंगे।

MLC चुनाव में सपा से बदला लेंगी मायावती, सपा को हराने के लिए अगर भाजपा को सपोर्ट करना पड़ा वो भी करेगी बसपा।

1995 गेस्ट हाउस कांड का मुकदमा वापस लेना गलती थी,चुनाव प्रचार के बजाय अखिलेश यादव मुकदमा वापस कराने में लगे थे,2003 में मुलायम ने बसपा तोड़ी उनकी बुरी गति हुई,अब अखिलेश ने यह काम किया है,उनकी बुरी गति होगी।

मायावती ने किया ख़ुलासा-

राज्यसभा का पर्चा भरने के पूर्व सतीश चंद्र मिश्र ने अखिलेश यादव को कॉल किया था लेकिन अखिलेश यादव ने फोन नहीं उठाया, रामगोपाल से बात होने के बाद बसपा ने उम्मीदवार उतारा।

बागी 7 को बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से किया निलंबित।

असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती)।असलम अली (ढोलाना-हापुड़)।मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद)।हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज) ।हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर)।सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर)।वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़)।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम किसी दूसरे दल से नहीं मिले हैं। हम पर लगे सभी आरोप गलत हैं। मायावती का समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि 1995 गेस्ट हाउस कांड का मुकदमा वापस लेना गलती थी, चुनाव प्रचार के बजाय अखिलेश यादव मुकदमा वापस कराने में लगे थे, 2003 में मुलायम ने बसपा तोड़ी उनकी बुरी गति हुई, अब अखिलेश ने यह काम किया है, उनकी बुरी गति होगी। मायावती ने कहा कि सपा में परिवार के अंदर लड़ाई थी,जिसकी वजह से गठबंधन कामयाब नहीं हुआ। सपा से गठबंधन का हमारा फैसला गलत था।

मायावती ने बागी विधायकों ने बारे में कहा कि सभी 7 विधायक निलंबित किए गए हैं। बागी विधायकों की सदस्यता रद्द की जाएगी। ये षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। एमएलसी के चुनाव में सपा को जवाब देंगे। मायावती ने कहा कि सपा को हराने के लिए  बसपा पूरी ताकत लगा देगी। विधायकों को बीजेपी समेत किसी भी विराेधी पार्टी के उम्मीदवार को वोट क्यों ना देना पड़ जाए।