Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home राजनीति पूर्व विधायक बदलू खां घोषित प्रत्याशी को करेंगे पूरा समर्थन

पूर्व विधायक बदलू खां घोषित प्रत्याशी को करेंगे पूरा समर्थन

267

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज जनपद उन्नाव के विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ के पूर्व विधायक बदलू खां ने भेंट करते हुए कहा कि उपचुनाव के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशी को उनका पूरा समर्थन और सहयोग रहेगा।

बदलू खां के साथ समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रमेश रावत ने भी अखिलेश यादव को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की क्षेत्र में अच्छी छवि है और जीत सुनिश्चित है। जनता भाजपा-कांगे्रस की एक जैसी आर्थिक नीतियों से ऊबी हुई है। सन् 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को संकल्पित है।