Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home समाज नृत्य प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र 2 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से...

नृत्य प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र 2 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित

211

लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-11 के प्रतिभाशाली छात्र अरूणव दत्त चैधरी को एकल नृत्य प्रतियोगिता ‘डान्स दिल से’ में शानदार प्रदर्शन हेतु 2 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया है, साथ ही, ट्राफी व प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजित निखिल मुलय, मुंबई के तत्वावधान में आनलाइन किया गया, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी नृत्य व संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि गीत-संगीत के ज्ञान एवं सुमधुर नृत्य प्रदर्शन द्वारा निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

            श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।