Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश नारी सशक्तिकरण के जनजागरण

नारी सशक्तिकरण के जनजागरण

204

अयोध्या, मण्लायुक्त एम पी अग्रवाल व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के मार्गनिर्देशन में कोविड-19 प्रोटोकाल एवं मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा दुर्गापूजा एवं रामलीला के लिए जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए जनपद में मिशनशक्ति अभियान एवं कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ नारी सशक्तिकरण के जनजागरण हेतु जनपद में 25 एलईडी वैन व 15 डिस्प्ले बोर्ड सूचना विभाग द्वारा लगाये गये है इन एलईडी वैन व डिस्प्ले बोर्ड द्वारा महिला सुरक्षा, महिला कल्याण आदि से संबंधित/संचालित योजनाओ की जानकारी लोगो को दी जा रही है।

जनपद में ब्लाक, तहसील सहित मण्डल मुख्यालय पर बड़ी संख्या में होर्डिंग्स व स्टैण्डी लगाई गई है। उक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक सूचना अयोध्या मण्डल, अयोध्या डा0 मुरलीधर सिंह ने आगे बताया कि 15 स्थानो पर स्थापित डिस्प्ले बोर्ड व 25 एलईडी वैन द्वारा वर्तमान सरकार की योजनाओ के प्रचार-प्रसार के साथ मिशन शक्ति अभियान से लोगो को जागरूक करने के साथ अयोध्या लक्ष्मण किला घाट में बाहर से आये फिल्मी कलाकारो द्वारा 17 से 25 अक्टूबर 2020 तक संचालित किये जाने वाले भव्य रामलीला मंचन का भी लाइव प्रसारण सांय 07 बजे से 10 बजे तक एलईडी डिस्प्ले बोर्ड व एलईडी वैन द्वारा किया जा रहा है। सूचना विभाग द्वारा संचालित/स्थापित एलईडी वैन मुमताजनगर स्कूल के सामने, गुप्तार घाट, अवध विश्वविद्यालय व आस-पास, बीकापुर बाजार व ग्राम सभाओ में, फैजाबाद बस स्टेशन/सर्किट हाउस, नगर निगम के पास, नाका रायवरेली रोड बाई-पास पुल के नीचे/चैराहे पर, लक्ष्मण किला घाट/कार्यक्रम स्थल के पहले चैराहे पर, रामघाट/दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय/कार सेवक पुरम्, भरतकुण्ड बाजार, मसौधा बाजार/चीनी मिल के पास, चैक, फैजाबाद अयोध्या, गोसाईगंज, अयोध्या, मोहबरा बाजार, पूरा बाजार रामलीला स्थल, अशर्फी भवन अयोध्या/कोतवाली अयोध्या, मयाबाजार, सूर्यकुण्ड/दर्शन नगर, रिकाबगंज चैराहा (श्रीराम स्टेशनरी शाप), सोहावल, बड़ी देवकाली मंदिर प्रांगण, बेनीगंज/आईटीआई, देवकाली बाई-पास/शंकरगढ बाजार के आस-पास, भरतकुण्ड मंदिर के पास।व डिस्प्ले बोर्ड निम्न स्थानो साकेत पेट्रोल पम्प/रामघाट, नया घाट/बंधा तिराहा, हनुमान गुफा, कार सेवक पुरम, कार्यशाला मानस भवन, वाल्मीकी भवन/चार धाम मंदिर, राम की पैड़ी, तुलसी उद्यान (अन्दर), श्रीराम चिकित्सालय, हनुमानगढ़ी तिराहा, राजा साहब का फाटक के आगे, रेलवे स्टेशन अयोध्या, कोतवाली अयोध्या, तुलसी उद्यान के पास स्थापित है।

उप निदेशक, सूचना ने जनपद के पत्रकार बन्धुओ से अनुरोध किया है कि स्थापित/संचालित डिस्प्ले बोर्ड एवं एलईडी वैन की माॅनिटरिंग भी करते रहे यदि उनके द्वारा कोई मार्ग दर्शन एवं सुझाव हो या उन्हें कोई कमी दिखती है तो वे मेरे मो0 नं0, 7080510637 एवं मेरे कार्यालय के प्रभारी श्री अवधेश कुमार जायसवाल मो0 नं0 8355088421 पर सूचित कर सकते है उनके सुझाव एवं समन्वय से प्रचार कार्य को और बेहतर बनाने मंे मदद मिलेगी। पत्रकार बन्धुओ से अपील है कि मौके पर ही एलईडी वैन और डिस्प्ले बोर्ड को उचित सुझाव दे सकते है। एलईडी वैन और डिस्प्ले बोर्ड के संचालन में सनातन परम्परा के अनुसार शक्ति पूजन की अवधारणा को संबल प्रदान करते हुए उससे संबंधित मान्य गीतो का भी प्रसारण करें।

उप निदेशक, सूचना ने जनपद के पत्रकार बन्धुओ से अनुरोध किया है कि स्थापित/संचालित डिस्प्ले बोर्ड एवं एलईडी वैन की माॅनिटरिंग भी करते रहे यदि उनके द्वारा कोई मार्ग दर्शन एवं सुझाव हो या उन्हें कोई कमी दिखती है तो वे मेरे मो0 नं0, 7080510637 एवं मेरे कार्यालय के प्रभारी श्री अवधेश कुमार जायसवाल मो0 नं0 8355088421 पर सूचित कर सकते है उनके सुझाव एवं समन्वय से प्रचार कार्य को और बेहतर बनाने मंे मदद मिलेगी। पत्रकार बन्धुओ से अपील है कि मौके पर ही एलईडी वैन और डिस्प्ले बोर्ड को उचित सुझाव दे सकते है। एलईडी वैन और डिस्प्ले बोर्ड के संचालन में सनातन परम्परा के अनुसार शक्ति पूजन की अवधारणा को संबल प्रदान करते हुए उससे संबंधित मान्य गीतो का भी प्रसारण करें।