Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण शुभारम्भ-जिलाधिकारी

कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण शुभारम्भ-जिलाधिकारी

300

अयोध्या – कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आज शुभारम्भ हुआ। जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिल्कीपुर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यो का जायजा लिया तथा वैक्सीनेशन टीमों, स्वास्थ्य चिकित्सकों, सी0डी0पी0ओ0, एम0ओ0आई0सी0 एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को अपने से सम्बंधित कर्मियों को पे्ररित कर सभी का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद के 11 चिकित्सालयों में 22 सेशन पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक सेशन का सौ-सौ लोगों कुल 2200 फ्रन्ट लाइन वर्कर को टीकाकरण का कार्य सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से वैक्सीनेशन टीमों, स्वास्थ्य चिकित्सकों, एम0ओ0आई0सी0 व अन्य सम्बंधित अधिकारियों द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह व अन्य सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।