Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home स्वास्थ्य कोरोना के भंवर में धंसता लखनऊ और उ0प्र0

कोरोना के भंवर में धंसता लखनऊ और उ0प्र0

357

लखनऊ, जल शक्ति एवं राज्यमंत्री बलदेव सिंह समेत 924 नए संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले बीते रविवार को एक दिन में कुल संक्रमितों की संख्या 999 तक पहुंच गई थी, जो लखनऊ में अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है। उत्तर प्रदेश कोरोना के भंवर में धंसता दिखाई दे रहा है। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4721 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है। आज कुल 747 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

आज कैसरबाग 12,आशियाना 29, इंदिरा नगर 45, आलमबाग 33, ठाकुरगंज 29, तालकटोरा 37, हसनगंज 21, गोमती नगर 52, हजरतगंज 28, मड़ियांव 31, रायबरेली रोड 35, अलीगंज 29, जानकीपुरम 30, महानगर 28, कैण्ट 31, चौक 28, चिनहट 39, पारा 19, नाका 29, सहादतगंज 21, गोमती मनगर विस्तार 18, विकासनगर 27, कृष्णानगर 28 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

आज जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 13 लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 5,गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या- 8, लखीमपुर 2,देवरिया-1,रायबरेली -1, सिद्धार्थनगर -1- बाराबंकी -1,जनपद उन्नाव 1, बहराइच -1 ।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद प्रयागराज की बीजेपी सांसद व पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पीजीआइ के कोविड अस्पताल में गुरुवार दोपहर को भर्ती हुई हैं। रीता बहुगुणा जोशी को सर्दी और बुखार के लक्षण लगने पर कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। कोविड अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची रीता जोशी का सिटी स्कैन, एक्सरे समेत खून की जांच हुई। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीम ने जांच होने के बाद इलाज शुरू कर दिया है। हालांकि, जोशी का इलाज पीजीआइ के पलमोनरी मेडिसिन विभाग में लंबे समय से इलाज चल रहा है।