Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

236


अयोध्या, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या के तत्वाधान में दिनांक 15 अक्टूबर, 2020 को पूर्वाहन 10ः30 बजे से घर बैठे ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित  कम्पनियाॅ कल्यानी सोलर पावर रिक्तियों की सं0 61 एवं योग्यता इण्टर पास, वेलस्पन इण्डिया लिमिटेड रिक्तियों की सं0 500 और योग्यता आई.टी.आई. मैकेनिकल, डीजल एवं फीटर, टेस्को रिनेबल इनर्जी सोल्यूशन रिक्तियों की सं0 109 योग्यता इण्टर पास, स्कार्पिक्स इण्डिया रिक्तियों की संख्या 101 एवं योग्यता इण्टर पास द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता हैं। यह मेला पूर्णतः आनलाइन है, इस रोजगार मेले में रोजगार के इच्छुक प्रतिभागियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या में आने की आवश्यकता नहीं है।

कम्पनियों के एच0आर0 द्वारा आवेदक के मोबाईल नम्बर पर ही घर बैठे साक्षात्कार लिया जायेगा। आवेदक को अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर अपनी योग्यता के अनुरूप कम्पनी में आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है, कि वे रोजगार मेला आई0डी0- 3442 पर दिनांक-   14.10.2020 की सायं 4.00 बजे तक अपना आवेदन अवश्य कर दें। कम्पनियों का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है।