Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश एटोंमाजिकल सर्वे..

एटोंमाजिकल सर्वे..

362

अयोध्या, आज दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी महोदय अयोध्या के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या के सभागार में एटोंमाजिकल सर्वे के अंतर्गत चयनित घरेलू ब्रीडर्स चेकर्स के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बी पी सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम किसी घर पर पहुंचकर उस घर के मुखिया का अभिवादन करेंगे फिर अपने बारे में बताएंगे,तत्पश्चात अपने कार्य से संबंधित संवाद करेंगे,साथ में यह भी अवगत कराएं बिना अनुमति के किसी के घर में प्रवेश न करें।

जिला मलेरिया अधिकारी एम.ए खान ने प्रशिक्षणार्थियों को एटोंमांजिकल लेकर सर्वे से संबंधित प्रारूप को पूर्ण करने एवं क्षेत्र में जांच करने के बारे में विस्तृत रूप से बताया किस प्रकार पानी के ड्रम,कूलर, फ्रिज की कंसेशन प्लेट अनुपयोगी बर्तन टायर गमलों आज की जांच की जाए और किस प्रकार लारवा धनात्मक कंटेनर को पहचाना जाए इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
इस अवसर पर मलेरिया निरीक्षक राजेश कुमार एवं अनवर खान आदि उपस्थित थे।