Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या युवक को टृक ने रौंदा मौत

युवक को टृक ने रौंदा मौत

209
युवक को टृक ने रौंदा मौत
युवक को टृक ने रौंदा मौत

योगेंद्र यादव

मिल्कीपुर हैरिग्टनगंज। 24 वर्षीय युवक को रौंदा टृक घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत।यह मामला जनपद के थाना इनायत नगर अन्तर्गत हैरिग्टनगंज चौकी क्षेत्र के पारा ताजपुर स्थित राधा ब्रिक फिल्ड के समाच्छ की घटना है। जहां पर ट्रक डस्ट लेकर राधा ब्रेक फिल्ड को जा रही थी कि ब्रिक फील्ड के अंदर जाने से पहले टर्न लेते समय गिरफ्त में आया बाइक सवार हुई दर्दनाक मौत समय लगभग सवा 1:00 बजे। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक पन्हौना देवीगंज थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी का बताया जा रहा है। वही जनपद के पत्रकारों की जानकारी के उपरांत चौकी प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई ने बताया कि घर से जगदीशपुर बताकर निकले थे। जहां पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया व अन्य पहलुओं पर कर रही जांच। युवक को टृक ने रौंदा मौत