आप मोदी हटाओ देश बचाओ
30 मार्च को AAP ने “मोदी हटाओ देश बचाओ” अभियान की शुरुआत की .जिस देश का प्रधानमंत्री बजट में 2% शिक्षा का और 2% स्वास्थ्य का बजट रखेगा, उस देश का भविष्य क्या होगा आप सोच सकते हैं. भ्रष्टाचार और महँगाई पर सरकार बनाने वाले मोदी ने देश को अदाणी के हाथों बेच दिया इसलिए “मोदी हटाओ देश बचाओ” मोदी अपने मन की बात में अडानी की बात कब करेंगे ?- शेखर दीक्षित
पोस्टर विवाद में 138 आप कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर करवाकर भाजपा ने तानाशाही की झलक दिखाइ.अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, यातायात व्यवस्था, मजबूत लोकतंत्र का सपना भाजपा ने किया चकनाचूर- दिनेश पटेल
मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान में आप को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन. पीएम नरेंद्र मोदी एक फ्रस्ट्रेटेड इंसान हैं जो अंदर से कुंठित और भयभीत हैं -रोहित श्रीवास्तव
लखनऊ- आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में “मोदी हटाओ देश बचाओ” पोस्टर अभियान की शुरुआत की. इस क्रम में राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में “मोदी हटाओ-देश बचाओ के निशातगंज, अलीगंज,गोमती नगर, इंदिरा नगर, चारबाग, कैंट सरोजनी नगर सहित लखनऊ भर में हजारों की संख्या में जगह जगह पोस्टर लगाए. मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर अभियान के बारे में देने के लिए प्रदेश कार्यालय में दिनेश पटेल, शेखर दीक्षित और रोहित श्रीवास्तव ने संयुक्त प्रेसवार्ता की.
प्रेस वार्ता की शुरुवात में निवर्तमान प्रदेश महामंत्री दिनेश सिंह पटेल ने कहा कि जब भारत गुलाम था तब हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने यह सोच कर अपना बलिदान दिया था कि आजादी के बाद देशवासियों को अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, यातायात व्यवस्था, मजबूत लोकतंत्र और कानून पर चलने वाला एक राष्ट्र मिलेगा लेकिन वर्तमान सरकार के शासन में ऐसी तमाम उम्मीदें धूमिल हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हर तरफ हाहाकार मचा है किसान, शिक्षित युवा, बेरोजगार, महिलाएं सभी वर्ग पीड़ित है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 30 मार्च से मोदी हटाओ देश बचाओ नाम से अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में जो पोस्टर लगाए गए थे उस पर भाजपा ने 138 एफ आई आर दर्ज करवा कर तानाशाही का सबूत दे दिया. उन्होंने मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान का उद्देश्य विस्तृत रूप से समझाते हुए बताया कि जब हम कहते हैं कि मोदी हटाओ देश बचाओ तो इसका मतलब होता है अच्छी शिक्षा देना, युवाओं को रोजगार देना, अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराना, महिलाओं को सुरक्षा देना, बिजली पानी फ्री देना, महंगाई स्तर को नियंत्रित करना, लोकतंत्र को बचाना संविधान की रक्षा करना.
प्रधानमंत्री मोदी मन की बात करते हैं लेकिन अडानी के मामले में कोई बात क्यों नहीं करते?- शेखर दीक्षित
निकाय चुनाव प्रभारी लखनऊ शेखर दीक्षित ने कहा जिस देश का प्रधानमंत्री बजट में 2% शिक्षा का और 2% स्वास्थ्य का बजट रखेगा, उस देश का भविष्य क्या होगा आप सोच सकते हैं। भ्रष्टाचार और महँगाई पर सरकार बनाने वाले मोदी ने देश को अदाणी के हाथों बेच दिया इसलिए “मोदी हटाओ देश बचाओ”.प्रधानमंत्री मोदी की गौतम अडानी के साथ उनके प्राइवेट प्लेन में बैठे हुए एक तस्वीर पत्रकारों से साझा की. उन्होंने कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके इजाद करता है और देशवासियों को स्मृद्धि से संकट की ओर ले जा रहा हो वह कभी जनहित में कार्य नहीं कर सकता और यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने यह नारा दिया कि मोदी हटाओ देश बचाओ. शेखर दीक्षित ने अपनी बात को जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आज जो भी बोलता है उसे जांच एजेंसियों द्वारा असंवैधानिक रूप से जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बात को समझने की जरूरत है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह अपनी इमेज बनाई है वह पूर्ण रुप से मिथक है. शेखर दीक्षित ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी मन की बात करना जानते हैं तो अडानी के मामले में उनके मन पर कोई बात क्यों नहीं निकलती है ? उन्होंने कहा कि विपक्ष का मतलब होता है कि सत्ताधारी पार्टी के कार्यों का और लिए गए फैसलों का मूल्यांकन कर उन्हें चेताया जाए और इस समय सभी विपक्षी दल के एक साथ खड़े हैं क्योंकि बात देश बचाने की है.
पीएम नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं वहां अडानी का साम्राज्य फलता फूलता चला जाता है.- रोहित श्रीवास्तव
लखनऊ जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने चुनाव के दौरान कहा था कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन उनके यह कहने की मंशा कुछ और ही थी वास्तव में उनके अनुसार अच्छे दिन गौतम अडानी के आएंगे, सभी पूंजी पतियों के आएंगे, भ्रष्टाचारियों के आएंगे और जो लाखों करोड़ लूट कर देश से भागता है उनके अच्छे दिन आएंगे. रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं वहां अडानी का साम्राज्य फलता फूलता चला जाता है. उन्होंने कहा कि जो भी इनके खिलाफ बोलने की कोशिश करता है यह अपनी जांच एजेंसियों द्वारा उस पर एफ आई आर करवा देते हैं जबकि मोदी के कराए गए एफ आई आर का पूरा मतलब है फ्रस्ट्रेटेड इंसान की रिपोर्ट और इसीलिए यह कहने में मुझे कोई आपत्ति नहीं की.
नरेंद्र मोदी एक फ्रस्ट्रेटेड इंसान हैं जो अंदर से कुंठित और भयभीत हैं*. उन्होंने कहा कि 2013 में देश पर 55 लाख करोड़ का कर्जा था जो मोदी के आने के बाद 135 लाख करोड़ हो चुका है. उन्होंने कहा देश में ऐसा माहौल 75 वर्ष में कभी नहीं था जो अब हो चुका है की अभिव्यक्ति की आजादी बिल्कुल समाप्त की जा चुकी है. भाजपा शासन में हर व्यक्ति सच बात बोलने से डरता है क्योंकि उसे जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आज देश के सारे संसाधन भाजपा के मंत्रियों द्वारा बेचे जा रहे हैं यह देश का दुर्भाग्य है कि एक ऐसी सरकार आई है जिसने लोगों को डरा कर अपना साम्राज्य कायम किया है. जिला अध्यक्ष रोहित ने कहा कि आज देश का किसान, बेरोजगार, शिक्षित युवा, महिलाएं, चिकित्सक सब यही चाहते हैं कि सरकार बदल जाए लेकिन वह कहने से डरते हैं क्योंकि अभिव्यक्ति की आजादी समाप्त की जा चुकी है. रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि हम केवल एक पार्टी नहीं है बल्कि संगठन है जो राजनीतिक दल और जनता से मिलकर बनता है इसलिए हमें पूरी आशा है कि हमारे इस अभियान मोदी हटाओ देश बचाओ में जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी और अब इस तानाशाही को समाप्त करने का वास्तविक समय आ चुका है. आप मोदी हटाओ देश बचाओ