जब राहुल पहुंचे कुलियों के बीच

202
जब राहुल पहुंचे कुलियों के बीच
जब राहुल पहुंचे कुलियों के बीच

जब राहुल पहुंचे कुलियों के बीच और पहना लाल रंग की ड्रेस, लगाया बैच…! जब राहुल पहुंचे कुलियों के बीच

दिल्ली। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद आज राहुल गांधी उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं और इत्मीनान से सबकी बात भी सुनी। उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों जनता के बीच लगातार जा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा की शानदार कामयाबी के बाद भी राहुल गांधी अक्सर लोगों के बीच चले जाते हैं। इस बार दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां कुलियों से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्या सुनी और फिर कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहनी और सूटकेस सिर पर रखकर चलते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ये खास अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को देखकर राहुल गांधी को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनसे बात की और उनकी समस्या को जानने की पूरी कोशिश की है।

कुलियों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहनी और फिर सिर पर सूटकेस लेकर चलते भी दिखे। कुलियों का ड्रेस पहने राहुल गांधी ने फोटो साझा भी किया है और लिखा है कि काफी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था और भारत के परिश्रमी भाइयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए। इस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों का बैच भी बांधा। जब राहुल पहुंचे कुलियों के बीच