तेज प्रताप का क्या होगा..?

154
तेज प्रताप का क्या होगा..?
तेज प्रताप का क्या होगा..?

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्ते के खुलासे के बाद अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने खुलकर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने सवाल उठाया है- “सामाजिक न्याय की बात करने वाले लालू यादव मुझे कब न्याय देंगे?” ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर मिलकर ड्रामा रचने और उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। ऐश्वर्या ने कहा कि तेज प्रताप ने जिस रिश्ते को 12 साल पुराना बताया है, वह अगर पहले से परिवार को मालूम था तो फिर मेरे साथ शादी क्यों करवाई गई? उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर मेरी जिंदगी से खिलवाड़ क्यों किया गया? तेज प्रताप से शादी के बाद मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। खाना तक बंद करवा दिया गया और जब मैंने विरोध किया तो मेरे चरित्र पर ही सवाल उठा दिए गए। सिर्फ तेज प्रताप ही नहीं, ऐश्वर्या राय ने देवर तेजस्वी यादव और ससुर लालू यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब मुझे मारा जा रहा था, तब इनका सामाजिक न्याय कहां था..? कोर्ट ने घरेलू हिंसा में दोषी पाया लेकिन प्रभाव के कारण यह किसी मीडिया में नहीं छपा। लालू जी ने सात सालों में मेरे लिए एक शब्द नहीं बोला।”तेज प्रताप की पार्टी और परिवार से निष्कासन को लेकर ऐश्वर्या ने कहा, “सिर्फ सोशल मीडिया पर चार लाइन लिख देने से कोई बाहर नहीं होता। ये सब चुनाव से पहले का ड्रामा है ताकि नुकसान कम किया जा सके।अंदरखाने ये सब लोग एकजुट हैं।” तेज प्रताप का क्या होगा..?

तेज प्रताप यादव से जुड़ा मामला क्या है..?

शनिवार शाम तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया (फेसबुक) अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ दिख रहे थे। इसमें लिखा गया था कि “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम* है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं….? इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे।” यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को खूब शेयर करने लगे। हालांकि, यह पोस्ट तेज प्रताप यादव के अकाउंट से डिलीट कर दिया गया। लेकिन, सियासी गलियारे से लेकर आम युवाओं के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।

तेज प्रताप पर क्या बोले पिता लालू प्रसाद यादव..?

तेज प्रताप के पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसके बाद एक्स पर एक पोस्ट कर तेजप्रताप को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी। लालू ने कहा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”

बहन रोहिणी आचार्य ने भी दी प्रतिक्रिया

लालू के अलावा उनकी बेटी और तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट किया। अपने पिता लालू प्रसाद यादव के पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं। उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती-धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा। इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं।”


तेजस्वी यादव ने भी की तेज प्रताप के मामले पर टिप्पणी

तेज प्रताप यादव को लेकर राजद सुप्रीमो की ओर से किए गए पोस्ट का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्पष्ट संदेश दे दिया है। अपनी भावनाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से सामने व्यक्त कर दिया है। मैंने भी अपनी भावनाओं को आपलोगों के सामने रख दिया है। अब बड़े भाई निर्णय लें कि क्या उनके लिए सही है और गलत है। अब वह निजी जीवन में क्या कर रहे हैं? यह किसी से पूछ कर तो नहीं कर रहे हैं। मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि मुझे यह सब चीजें नहीं पसंद है। तेज प्रताप का क्या होगा..?