Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home अपराध अवैध तमंचा व कारतूस के साथ वांछित गिरफ्तार

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ वांछित गिरफ्तार

203

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध नियंत्रण एंव अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रूदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त यादव के कुशल निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक लल्लन सिंह राठौर,उपनिरीक्षक चन्द्र शेखर यादव,का0 अनुज पाल व का0 कौस्तुभ रंजन की टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति व वांछित आरोपी खालिद पुत्र मोहम्मद रसीद निवासी ग्राम भेलसर को सोमवार की सुबह भेलसर ओवरब्रिज के नीचे खैरनपुर से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा12 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपी पर स्थानीय थाना पर आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।इस बाबत कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के ऊपर कोतवाली में कई आपराधिक धराओं में मुकदमा दर्ज है।