राष्ट्रीय पोषण माह के तहत तुलसीसदन में ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन।विधायक विश्वनाथगंज ने पोषण जागरूकता रैली का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।पोषण माह कार्यक्रम के दौरान अन्न प्राशन,गोद भराई,रेसिपी प्रतियोगिता,स्थानीय स्तर पर निर्मित खेल-खिलौनों की प्रदर्शनी का किया गया आयोजन। राष्ट्रीय पोषण माह में ‘‘वोकल फॉर लोकल’’का आयोजन
प्रतापगढ़। तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन ‘‘सुपोषण भारत’’ (कुपोषण मुक्त भारत) के अन्तर्गत पोषण माह के तहत ‘‘वोकल फॉर लोकर’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, विधायक सदर के प्रतिनिधि अरूण मौर्य, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला महामंत्री राजेश सिंह, जिलामंत्री राजमी मिश्र, परिवहन मंत्रालय के सलाहकार राकेश सिंह व अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं, अतिकुपोषित बच्चों एवं छः माह पूर्ण कर चुके बच्चों का क्रमशः गोदभराई, पोषण किट एवं अन्न प्राशन कराया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा रेसिपी प्रतियोगिता, स्थानीय स्तर पर निर्मित खेल-खिलौनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विधायक विश्वनाथगंज, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। पोषण अभियान को जनमानस तक पहुॅचाने के लिये पोषण जागरूकता रैली को विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग का महत्वपूर्ण कार्यक्रम पोषण अभियान जिसके तहत सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम ‘‘सुपोषित भारत-साक्षर भारत-सशक्त भारत’’ है। अभियान के अन्तर्गत 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलायें, स्तनपान कराने वाली माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने का प्रयास है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कन्वर्जेन्स विभागों यथा पंचायतीराज विभाग, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग के भूमिका एवं दायित्व निर्धारित है। इस दौरान समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकायें, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियॉ उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश चौरसिया द्वारा किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह में ‘‘वोकल फॉर लोकल’’का आयोजन