नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण

131
नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण
नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण

रजनपुर गांव में लोग नारकीय जीवन जीने को हैं विवश। नाला सफाई न होने से गांव की गलियों में भरा गन्दा पानी। नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण

धर्मेंद्र यादव

मवई/रुदौली। रुदौली विधानसभा के मवई ब्लाक अंतर्गत रजनपुर गांव में लोग नारकीय जीवन जीने को हैं विवश। जल निकासी के लिए बने नाले की साफ सफाई न होने से आरसीसी मार्ग पर जलभराव हो रहा है। जिससे गंदा पानी गांव की गलियों पर भरा रहता है।और गांव में जलभराव होने से मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारी फैलने का डर ग्रामीणों को सता रहा है। मामले की शिकायत गांव निवासी राजेश कुमार ने तहसील दिवस में किया था लेकिन कोई भी कार्यवाई नही हुई बल्कि तहसील दिवस के शिकायती पत्र पर नाला साफ कराने की आख्या लगा दी गई।जबकि गांव में कोई कार्य नही हुआ है।

शिकायत करने वाले ने आरोप लगाया है कि उसके घर के सामने आरसीसी रोड बनी हुई है।जिस पर एक महीने से गन्दा पानी भरा हुआ है उसी गन्दे पानी से होकर बच्चो सहित ग्रामीणों को आवागमन करना पड़ता है। मामले की शिकायत तहसील दिवस में की गई है। वही इस बारे में जब ग्राम प्रधान अजीमुद्दीन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाला के आगे एक तालाब था जिसकी पटाई ग्रामीणों द्वारा कर दी गई जिससे जलनिकासी नही हो पा रही है।जलनिकासी तभी संभव हो सकेगी जब तालाब की खोदाई कराई जाए।वही बीडीओ अखिलेश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण